
रामगढ़ घाटी में पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों में मारी टक्कर, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ के चूट्टू पालू घाटी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे की वजह से घाटी में वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों को टक्कर मारी है, उनमें एक बस, दो चार पहिया वाहन और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा है, जहां उनका इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]