जाने कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को डुमरी थाना के दरोगा भास्कर ठाकुर, सिपाही विवेकानंद मुर्मू, हवलदार हुलास राम और निजी चालक रंजीत साव की टीम पेट्रोलिंग पर थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने पशु लदे ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक को लेकर धनबाद की ओर भागने लगा. जीप में बैठी पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच लक्ष्मणटुंडा मोड़ के पास पशु लदे वाहन ने पुलिस जीप को साइड से टक्कर मार दी. जिससे पुलिस जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वाहन का टायर ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद वाहन पलट गया. इसे भी पढ़ें - दिवाली">https://lagatar.in/gift-to-central-employees-before-diwali-dearness-allowance-increased-by-3-to-53/">दिवालीसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़कर 53 फीसदी हुआ [wpse_comments_template]

Leave a Comment