Search

चाकुलिया में सोडियम सिलिकेट से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल

Chakulia : चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह सोडियम सिलिकेट से लदा ट्रक जीजे 15- एटी- 8343 सुनसुनिया जंगल के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गया. ट्रक पलटने से चालक रंजीत गुप्ता घायल हो गया और खलासी बाल-बाल बच गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-will-now-have-a-range-of-18-km-within-the-purview-of-cctv-cameras/121775/">जमशेदपुर

में अब 18 किमी का रेंज होगा सीसीटीवी कैमरे के दायरे में
यह ट्रक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सोडियम सिलिकेट लेकर जमशेदपुर जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. जख्मी ट्रक चालक को एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां उसका इलाज जारी है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp