बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, तीन युवकों की मौत, 4 घायल
हादसे के बाद पिता सदमे में
हादसे के बाद पिता मो. कारू की हालत बहुत खराब है. वह सदमे में हैं. मृतकों की पहचान मो. कारू की पत्नी हसीना खातून (40), छोटी बेटी अनीसा खातून (14) और नाती मो. साजिद (12) के रूप में हुई है. साजिद हसीना खातून का नाती था. बड़ी बेटी ने बताया कि उसका बच्चा साजिद नानी के साथ ही सोया हुआ था. रात में वह सबको खाना खिलाकर पास ही में अपनी ससुराल चली गई. तभी रात 10 बजे के करीब धड़ाम की आवाज हुई. जब वह वहां गई तो उसकी मां, बहन और उसके बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया था. पिता चौकी के नीचे दबे हुए थे. बड़ी बेटी और दामाद ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला.ट्रक का ड्राइवर-खलासी मौके से फरार
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने लोगों उचित मुआवजा का आश्वासन दिया. ट्रक को हाइवे पर हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया.एक सप्ताह पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले, क्योंकि एक सप्ताह पहले ही एक ट्रक ने काली मंदिर के सामने एक शख्स को रौंद दिया था. कुरसेला-फारबिसगंज हाइवे किनारे कई घर बने हुए हैं. पहले तो जगह-जगह स्पीड ब्रेकर थे, लेकिन अब वह भी नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/corona-sample-taking-family-of-deceased-in-rims-as-technician-family-forced-to-push-trolley-as-trolleyman/27413/">रिम्समें टेक्नीशियन बन मृतक के परिजन ले रहे कोरोना सैंपल, ट्रॉलीमैन बनकर ट्रॉली धकेलना बनी परिजनों की मजबूरी

Leave a Comment