Toronto: जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कनाडा में ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन और तेज हो गया है. पिछले कई दिनों से कनाडा में हजारों लोग वैक्सीन को अनिवार्य किये जाने और कोविड प्रतिबंध के सरकारी आदेशों को खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खबरों के अनुसार कनाडा के अलग-अलग शहरों में लोग रैलियां कर रहे हैं, रास्ते जाम कर रहे हैं. प्रदर्शन शांतिपूर्ण हैं लेकिन लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि पुलिस लाचार नजर आ रही है.पुलिस के अनुसार शनिवार को लगभग 5000 लोगों ने ओटावा में प्रदर्शन किया. जानकारी सामने आयी है कि कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो, क्यूबेक सिटी, फ्रेडरिक्टन और विन्निपेग जैसे शहरों में सैकड़ों प्रदर्शनकारी जमा हुए. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी से बात करने के क्रम में टोरंटो में प्रदर्शनकारी रॉबर्ट ने कहा कि हम शासनादेशों से, धमकियों से और एक बड़ी जेल में रहते हुए परेशान और थक चुके हैं. हम सिर्फ सामान्य दिनों की ओर लौटना चाहते हैं, अपनी नसों में जहर का इंजेक्शन लगवाये बिना जिसे ये वैक्सीन कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पुतिन">https://lagatar.in/putins-secret-masterplan-ukraine-belarus-russia-will-form-a-new-union-state/">पुतिन
का सीक्रेट मास्टरप्लान!, यूक्रेन-बेलारूस-रूस को मिलाकर बनेगा नया यूनियन स्टेट ट्रूडो के खिलाफ `फ्रीडम कॉनवॉय आंदोलन
इस आंदोलन को फ्रीडम कॉनवॉय` नाम दिया गया है कि जिसकी शुरुआत सीमा-पार ट्रकों के लिए कोविड वैक्सीन अनिवार्यता के खिलाफ हुई थी. देखते ही देखते यह ट्रकों की एक विशालकाय रैली में बदल गया, जिसके निशाने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे. प्रदर्शनकारियों ने आठ दिनों से ओटावा के डाउनटाउन को को बंद कर दिया है. ट्रूडो इन प्रदर्शनकारियों से मिलने से इनकार कर चुके हैं जिसके चलते भीड़ ज्यादा उग्र हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/star-campaigners-attacked-in-up-election-commission-took-cognizance-said-state-government-should-provide-security/">यूपी
में स्टार प्रचारकों पर हमले, चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया, कहा, राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराये प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी प्रदर्शन, घर जाओ
शनिवार को प्रदर्शनकारी कनाडा के झंडे लहराते और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए संसद के बाहर कैम्प फायर के आसपास नजर आये. लेकिन आजादी का नारा लगा रहे इन प्रदर्शनकारियों का सामना एक दूसरे छोटे प्रदर्शन से हुआ. वे इनके विरोध में घर जाओ का नारा लगा रहा था. इससे पहले ट्रूडो ने ट्रक चालकों की असहमति को खारिज कर दिया था. कहा कि ट्रक चालक न केवल विज्ञान का असम्मान कर रहे हैं, बल्कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात हेल्थ वर्कर्स का भी कर रहे हैं,
इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/bsf-gunned-down-three-pakistani-infiltrators-on-the-jammu-and-kashmir-border-on-saturday-night/">जम्मू
कश्मीर सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार रात तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया काफिले में 20 हजार से ज्यादा ट्रक
उन्होंने यह भी दावा किया कि करीब 90 फीसदी ट्रक चालक सही काम कर रहे हैं और कनाडा के लोगों के लिए उनकी टेबल पर खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हजारों की तादाद में ट्रक चालक अल्बार्टा में जमा हो रहे हैं और कनाडा और अमेरिका के बीच रास्ते को जाम कर रहे हैं.माना जा रहा है इस काफिले में 20 हजार से ज्यादा ट्रक शामिल हैं. पिछले दिनों बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ट्रूडो और उनके परिवार को गुप्त स्थान पर छिपने के लिए भागना पड़ा था. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अभी भी वह किसी सीक्रेट स्थान पर हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment