Search

बड़ाजामदा में सड़क के दोनों ओर ट्रकों के खड़े होने से दिनभर लगता है जाम, ओपी बगल में लेकिन पुलिसवाले उपाय नहीं निकालते

Badajamda / Kiriburu : बडा़जामदा लौह अयस्क के साथ-साथ अपनी जाम की समस्या के कारण भी जाना जाता है. यहां रेलवे क्रॉसिंग से टीएसएलपीएल कंपनी के बोकना प्लॉट तक मुख्य सड़क के दोनों किनारे प्रतिदिन खड़े होने वाले मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रह रही है. सड़क के दोनों किनारे से ट्रकों के खडे़ होने की वजह से छोटे-बड़े यात्री वाहन या निजी वाहनों को एक साथ दोनों तरफ से गुजरना मुश्किल हो जाता है. दोनों ओर से छोटे वाहन इस रास्ते में घुस जाने पर सड़क का जाम हो जाना तय है. इसे क्लियर होने में लंबा समय लग जाता है. सबसे ज्यादा स्थिति तब भयावह हो जाती है जब कोई एम्बुलेंस गंभीर मरीज को लेकर जाता है. जाम की वजह से लंबे समय तक फंसकर मरीज सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. हैरत की बात यह है कि जहां यह जाम लगता है वह स्थान बडा़जामदा ओपी से लगभग पचास मीटर की दूरी पर ही है, पुलिस की नजरों के सामने यह समस्या बनी हुई है, लेकिन इसे दूर करने में वह पूरी तरह से विफल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp