ट्रंप ने दोहा में एक कार्यक्रम में टिम कुक से कहा कि हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है New Delhi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि Apple भारत में iPhone न बनायें. खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कतर यात्रा के दौरान Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा. बता दें कि iPhone बनाने वाली Apple कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन करना चाहती है. सूत्रों के अनुसार ट्रंप Apple Inc. की चीन से बाहर उत्पादन बढ़ाने की योजना से नाराज हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने दोहा में एक कार्यक्रम में टिम कुक से कहा कि हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे अपना ख्याल खुद रख सकते हैं. वे बहुत अच्छा कर रहे हैं।. जानकारों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस वक्तव्य से Apple की योजना बदल सकती है. हालांकि Apple कंपनी चाहती है कि अगले साल के अंत तक ज्यादातर iPhone भारत में निर्मित हों इससे चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी. वर्तमान में Apple के ज्यादातर iPhone चीन में बन रहे है. जबकि अमेरिका में कोई भी स्मार्टफोन नहीं बनता. बता दें कि Apple ने मार्च तक 12 महीनों में भारत में 22 बिलियन डॉलर के iPhone बनाये हैं. पिछले साल के मुकाबले उत्पादन लगभग 60प्रतिशत बढ़ा है. ऐपल के सीईओ टिम कुक से बात करने को लेकर ट्रंप कहा, टिम कुक भारत में प्लांट बना रहे हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में प्लांट बनाये. ट्रंप का दावा है रि इस बातचीत के बाद Apple अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ायेगा. ट्रंप ने स्पष्ट कहा, हमें भारत में आपके(टिम कुक0 प्लांट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत अपना ख्याल रख सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप था कि भारत दूसरे देशों से आने वाले सामान पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है. इसलिए अमेरिकी सामान को भारत में बेचना मुश्किल है. हालांकि ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी सामान पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया है. Apple ने 2017 में भारत में पुराने मॉडल्स की असेंबली शुरू की थी. iPhone के असेंबली का ज्यादातर काम दक्षिण भारत के Foxconn प्लांट में होता है. इसके अलावा Tata Group और Pegatron की यूनिट्स भी इस काम में लगी हैं. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/rajnath-singh-said-nuclear-weapons-are-not-safe-in-the-hands-of-rogue-country-pakistan/">बोले
राजनाथ सिंह, दुष्ट देश पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं

ट्रंप नहीं चाहते Apple भारत में iPhone बनाये, टिम कुक से कही यह बात
