Search

ट्रंप ने पीएम मोदी को लगाया गले, तारीफों के बांधे पुल, 'अवर जर्नी टुगेदर' बुक गिफ्ट की

LagatarDesk :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक दृढ़ और कुशल संवाददाता हैं. कहा कि मोदी एक महान नेता हैं, जो भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

देश के हित को सबसे पहले रखते हैं मोदी 

ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी अपने देश के हित को सबसे पहले रखते हैं और उनसे हमेशा सीखने का मौका मिलता है. दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती की झलक तब देखने को मिली जब उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और पुरानी तस्वीरों को देखकर मुस्कुराए. ट्रंप ने इस दोस्ती को और भी मजबूत बनाने का आश्वासन दिया. ट्रंप ने पीएम मोदी को `अवर जर्नी टुगेदर` बुक भी गिफ्ट की है. पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया.

ट्रंप के साथ बातचीत भारत-अमेरिका मैत्री को महत्वपूर्ण गति देगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमारी बातचीत से भारत-अमेरिका मैत्री को महत्वपूर्ण गति मिलेगी. लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं. भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ MIGA है और साथ मिलकर, भारत-अमेरिका समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी कर रहे हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1890214734408085764

https://twitter.com/AHindinews/status/1890215124671295643

IMEC पर ऐतिहासिक घोषणा

इस मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) के निर्माण पर सहमति जताई. ट्रंप ने इसे व्यापार के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया, जो इजराइल से इटली और फिर अमेरिका तक फैलेगा. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें बहुत सारा निवेश होगा. ट्रंप ने आगे बताया कि भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला पूर्वी गलियारा और उत्तरी गलियारा यूरोप से जोड़ने का काम करेगा, जिसमें रेलवे और सड़क परिवहन मार्ग शामिल होंगे.

भारत को मिलेंगे F35 लड़ाकू विमान

एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा में, ट्रंप ने भारत को F35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की बिक्री बढ़ाने की बात की. उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. इसके साथ ही, ऊर्जा आयात समझौतों को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें साझा की गईं, जिससे भारत को तेल और गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से मोदी और ट्रंप ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विकास और सहयोग की नई संभावनाओं की ओर कदम बढ़ाया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp