New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाये जाने के बाद कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गयी है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया.
India, please understand:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2025
The reason PM Modi cannot stand up to President Trump despite his repeated threats is the ongoing U.S. investigation into Adani.
One threat is to expose the financial links between Modi, AA, and Russian oil deals.
Modi’s hands are tied.
Trump’s 50% tariff is economic blackmail - an attempt to bully India into an unfair trade deal.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2025
PM Modi better not let his weakness override the interests of the Indian people.
प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका गए और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद थे, पीएम मोदी ने सभी परंपराओं को दरकिनार करते हुए खुले मंच से घोषणा की -"अब की बार, ट्रंप सरकार!"
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 6, 2025
फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने…
कांग्रेस ने कहा, ट्रंप लगातार भारत के व्यापार पर चोट पहुंचा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी उनका नाम तक नहीं ले रहे हैं, नरेंद्र मोदी हिम्मत कीजिए, ट्रंप को जवाब दीजिए. भारत ने 1970 के दशक में अमेरिका के धौंस का डटकर सामना किया था उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं.
पीएम मोदी को चाहिए कि वे उनके योगदान को विकृत करने और उन्हें बदनाम करने की बजाय यदि वे अपने अहंकार से ऊपर उठें और उनसे प्रेरणा लें कि अमेरिका जैसी ताकत के सामने भी कैसे डटकर खड़ा हुआ जाता है.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया. ट्रंप का 50% टैरिफ़ आर्थिक ब्लैकमेल है. भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का यह एक प्रयास है. प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.
इससे पहले आज सुबह राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद, उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसका कारण अडानी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जाँच है. मोदी के हाथ बंधे हुए हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया. प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां राष्ट्रपति ट्रंप भी थे. रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने वहां सभी परंपराओं को दरकिनार करते हुए खुले मंच से घोषणा की कि अबकी बार, ट्रंप सरकार! फरवरी 2020 में पीएम मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में भव्य नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के मेजबान बने.
कांग्रेस नेता ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप 33 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर करवाया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोल नहीं रहे हैं. पूरी तरह चुप्पी साध ली हैं. जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने WTO को बर्बाद कर दिया. भारत इसका विरोध नहीं कर पाया.
रमे्श ने तंज कसा कि ट्रंप एक ओर पीएम मोदी के मित्र होने का दावा भी कर रहे हैं ओर भारत पर अन्यायपूर्ण कार्र्वाई भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें ट्रंप टैरिफ और दंडात्मक कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है. रमेश ने कहा कि सच्चाई सामने आ गयी है रि प्रधानमंत्री मोदी की सुर्खियां बटोरने वाली और झप्पी-कूटनीति पर टिकी विदेश नीति पूरी तरह से विफल हो गयी है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक टोली मोदी जी के अमेरिका पहुंचने पर एयरपोर्ट आकर नारेबाजी करती है. मोदी उनके दर्शन कर धन्य हो जाते हैं. श्रीनेत ने नारेबाजी करने वालों पर हल्ला बोला. कहा कि जो लोग भारतीय नागरिकता त्याग कर कैमरे पर भारत माता की जय के नारे लगाते हैं. वो लोग आज गायब हो गये हैं. ट्रंप की भारत व विरोधी बातों और निर्णयों पर वे चुप हैं.
सुप्रिया ने भी तंज कसा, इतना सन्नाटा क्यों है भाई? कुछ बोलोगे नहीं देश के लिए? खड़े नहीं होगे देश के अपमान के खिलाफ? खून है या पानी? या फिर आका की तरह तुम सब भी डरते हो? सारी राष्ट्रभक्ति बस कैमरे तक ही सीमित है? ऐसे लोगों को मोदी जी के समर्थन में अपनी विदेशी नागरिकता त्याग कर तुरंत भारत आना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment