Search

जो बाइडन, न्यायाधीश पर बरसे ट्रंप, कहा, मैं निर्दोष हूं, राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश रची जा रही है

New York : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अश्लील फिल्मों की एक अभिनेत्री (पोर्न स्टार) को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में स्वयं को निर्दोष बताया और कहा कि उनका एकमात्र अपराध उन लोगों से देश की रक्षा करने की प्रतिबद्धता है, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं. इससे पहले, ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने संबंधी 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-police-arrested-fugitive-gangster-deepak-boxer-from-mexico-and-brought-him-to-india/">दिल्ली

पुलिस भगोड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार कर भारत लायी

 किसी पूर्व राष्ट्रपति को पहली बार  गिरफ्तार किया गया

ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे. इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया. अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया. मामले में सुनवाई के बाद ट्रंप फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 25 मिनट के भाषण में पहले की गयी अपनी बातों को दोहराया और कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनके खिलाफ साजिश रची है, ताकि उन्हें फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोका जा सके. इसे भी पढ़ें : एडल्ट">https://lagatar.in/adult-star-case-donald-trump-arrested-released-court-fined-1-lakh-22-thousand-dollars/">एडल्ट

स्टार केस : डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, रिहा, कोर्ट ने 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया, मुकदमा चलेगा

ट्रंप ने अभियोजन पक्ष को वामपंथी करार दिया

ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर-बाइडन के लैपटॉप से बाइडन परिवार का अपराध उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ यह झूठा केस सिर्फ आने वाले 2024 चुनाव में दखल देने के इरादे से लाया गया है और इसे तुरंत रद्द करना चाहिए. ट्रंप ने अभियोजन पक्ष को वामपंथी करार देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत में मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं.

मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं निर्दोष हूं

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है.  ट्रंप ने उन पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह फर्जी मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं निर्दोष हूं. मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं उन लोगों से देश की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं. हमने उच्च स्तर पर चुनाव में हस्तक्षेप होते देखा है. ट्रंप ने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं इससे अधिक दृढ़निश्चयी पहले कभी नहीं रहा, जितना मैं अभी हूं. वे मुझे हरा नहीं पायेंगे. वे मुझे तोड़ नहीं पायंगे. वे इस देश की रक्षा करने के लिए लड़ने से मुझे नहीं रोक पायेंगे. वे मुझे फंसाने, बदनाम करने और मुझे नष्ट करने की जितनी अधिक कोशिश करते हैं, अपने मकसद को पूरा करने का मेरा संकल्प उतना ही दृढ़ होता है.

  सुनवाई कर रहे न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन पर   निशाना साधा

उन्होंने इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ट्रंप से नफरत करने वाले न्यायाधीश हैं और उनकी पत्नी ट्रंप से नफरत करती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कमला (हैरिस) हाउस के लिए काम करती है और जिन्हें (अमेरिका के राष्ट्रपति जो) बाइडन-हैरिस प्रचार मुहिम के लिए धन मिलता है. ट्रंप ने यह भाषण ऐसे समय में दिया, जब सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उन पर इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कुछ कहने से रोक नहीं लगाई, लेकिन उन्हें चेतावनी दी कि यदि पूर्व राष्ट्रपति ने इस मामले में बयानबाजी जारी रखी, तो बयान देने पर रोक नहीं लगाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp