Lagatar Desk
अमेरिका की ट्रंप सरकार भारत के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है. भारत की छवि को दुनिया भर में खराब करने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में ट्रंप ने एक ताजा आदेश में भारतीय छात्रों के नए वीसा इंटरव्यू पर रोक लगा दिया है. इससे देश के हजारों छात्रों का वीसा इंटरव्यू अटक गया है और अमेरिका में जाकर पढ़ने का सपना टूटने लगा है.
भारत सरकार शुरु से ही बचाव की मुद्रा में है. ट्रंप के अन्य फैसलों व बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की आदत को जारी रखते हुए स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू पर भी चुप्पी साध ली है. भारत सरकार ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है, जिससे स्टडी इन अमेरिका का सपना रखने वाले 2.50 लाख छात्रों को पता चले कि उनके लिए सरकार क्या कर रही है.
उल्लेखनीय है कि देश के करीब ढ़ाई लाख छात्रों ने स्टडी वीसा के लिए आवेदन किया है. छात्रों ने मई से अगस्त तक के लिए और सितंबर से नवंबर तक के लिए दाखिले के लिए स्टडी वीसा का आवेदन दिया है. उन्हें अब पता चल रहा है कि अमेरिका ने वीसा इंटरव्यू पर रोक लगा दी है.
ट्रंप सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि विदेशी छात्रों का वीसा इंटरव्यू से पहले उनके सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की जायेगी. ताकि यह पता चल सके कि पढाई के लिए अमेरिका पहुंचने वाले छात्रों का पसंद क्या है, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से उनका झुकाव किस तरफ है. इसके बाद ही छात्रों को वीसा इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
                
                                        
                                        
Leave a Comment