Search

ट्रंप टैरिफ चिंता का विषय नहीं, देश की आर्थिक वृद्धि पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा :  RBI

 New Delhi  :  भारत की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से घरेलू मांग पर आधारित है, इसलिए अमेरिकी टैरिफ का असर देश की आर्थिक वृद्धि पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ने वाला.  RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठक में यह बात कही.  

 

 संजय मल्होत्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. ट्रंप टैरिफ को लेकर कहा कि टैरिफ का कुछ नकारात्मक प्रभाव जरूर पडेगा, लेकिन यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का सब्जेक्ट नहीं है

 

RBI गवर्नर ने बैठक में कहा कि यह ऐसा समय है, जब नीतिगत अनिश्चितताएं और भू-राजनीतिक तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौती बन कर उभरे हैं. कहा कि यह चुनौतियां उभरते बाजार वाले देशों के लिए जोखिम भरा है.

 

भारत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारत इन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ा है. गवर्नर ने कहा कि भारत कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभावों से तेजी से उबरा है और अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर कर लिया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp