The idea that the BRICS Countries are trying to move away from the Dollar, while we stand by and watch, is OVER. We are going to require a commitment from these seemingly hostile Countries that they will neither create a new BRICS Currency, nor back any other Currency to replace…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) January">https://twitter.com/TrumpDailyPosts/status/1885140127468417159?ref_src=twsrc%5Etfw">January
31, 2025
ट्रंप ने BRICS देशों को धमकाया, अमेरिकी डॉलर को चुनौती दी, तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें, भारत भी है ब्रिक्स में...

Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप BRICS देशों को धमकी देते हुए कहा है कि ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं और हम सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं, लेकिन अब ये नहीं चलेगा. ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि ये हॉस्टाइल देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए ना तो नयी ब्रिक्स करेंसी बनायें और ना ही किसी अन्य करेंसी को सपोर्ट करें. नहीं तो ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जायेगा.
Leave a Comment