Search

ट्रंप का बड़ा फैसला, सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, जनरल डैन कैन सौंपी जिम्मेदारी

LagatarDesk : राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में है.  मेक्सिको, कनाडा, चीन पर टैरिफ लगाने के बाद अब अचानक देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को नौकरी से निकाल दिया है. चार्ल्स क्यू ब्राउन अमेरिकी सैन्य इतिहास में जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर पहुंचने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी अधिकारी थे. वे 4 स्टार लड़ाकू पायलट हैं. अब उनकी जगह रिटायर्ड 3 स्टार वायु सेना जनरल डैन कैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जनरल चार्ल्स के अलावा रक्षा विभाग के पांच अफसरों को भी बर्खास्त किया गया है. इनमें पहली बार नौसेना की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला अफसर एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, एयर फोर्स के डिप्टी चीफ जेम्स स्लाइफ के अलावा आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 3 टॉप वकील शामिल हैं. हालांकि ये तीन लोग कौन है, इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में सेना में और भी बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.

बता दें कि जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिका में सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी होते हैं. कानून के अनुसार, ये राष्ट्रपति के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं. आमतौर पर, चेयरमैन का कार्यकाल चार साल का होता है. लेकिन जनरल सी क्यू ब्राउन सिर्फ 16 महीने ही इस पद पर रह सके. जनरल ब्राउन वही हैं, जिन्होंने 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का सार्वजनिक समर्थन किया था. इस दौरान ट्रंप राष्ट्रपति थे. माना जाता है कि इस आंदोलन की वजह से ही ट्रंप को 2020 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp