Washington : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक कंपनी Apple को दो टूक चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत में प्रोडक्शन करना है, तो उसकी कीमत चुकानी होगी. ट्रंप ने साफ कहा कि एप्पल भारत में फैक्ट्री लगाएं,लेकिन वह बिना टैरिफ चुकाए अमेरिका में अपने प्रोडक्ट बेचना चाहती है, तो यह किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगा.
https://twitter.com/PTI_News/status/1926112437410976024 यह तीखी टिप्पणी ट्रंप ने उस वक्त की, जब वे ओवल ऑफिस में अमेरिकी परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे. ट्रंप ने बताया कि उनकी एप्पल के सीईओ टिम कुक से बातचीत हुई थी. टिम ने कहा कि वे भारत में फैक्ट्री लगाने जा रहे हैं. मैंने तुरंत जवाब दिया कि भारत जाना ठीक है, लेकिन फिर बिना टैरिफ के अमेरिका में सामान नहीं बेच पाएंगे. यही असली नीति है.
ट्रंप लंबे समय से अमेरिकी निर्माण को प्राथमिकता देने की वकालत करते रहे हैं. वे अमेरिकी कंपनियों को हमेशा चेताते रहे हैं कि घरेलू उत्पादन ही उन्हें अमेरिकी बाजार में बिना रुकावट व्यापार की छूट देगा. ट्रंप का यह रुख साफ करता है कि अगर कंपनियां अमेरिका से बाहर मुनाफा कमाना चाहती हैं, तो उन्हें अमेरिका में आयात पर शुल्क देना ही होगा.
Leave a Comment