Search

ट्रंप की योजना, अवैध प्रवासी अमेरिका छोड़े, 1,000 अमेरिकी डॉलर देंगे

Washington : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे उन प्रवासियों को 1,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा, जो स्वेच्छा से स्वदेश लौटने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नये कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर देश के इतिहास में पहली बार स्व-निर्वासन` कार्यक्रम की शुरुआत की है. ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को मुफ्त हवाई टिकट सहित प्रोत्साहन राशि देकर स्वेच्छा से अपने देश लौटने का विकल्प उपलब्ध कराया है. अमेरिकी के गृह सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग CBP (सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा) होम ऐप का इस्तेमाल कर सरकार को जानकारी देंगे कि वे घर लौटना चाहते हैं, तो उन्हें उनके देश वापस भेजे जाने की व्यवस्था करेंगे. विभाग के अनुसार जो अवैध विदेशी खुद के डिपोर्टेशन के लिए CBP होम ऐप का उपयोग करेगा, उसे 1,000 डॉलर का वजीफा/स्टाइपेंड भी मिलेगा. ऐप के माध्यम से स्वदेश लौटने की पुष्टि होने के बाद पेमेंट किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार अभी एक अवैध विदेशी को गिरफ्तार कर, उसे हिरासत में लेने और वापस भेजने की औसत खर्च 17,121 डॉलर है. स्टाइपेंड का खर्चा जोड़ने के बाद भी ऐप का उपयोग कर डिपोर्ट करने में खर्च में लगभग 70 प्रतिशत कमी आयेगी अमेरीकी सरकार स्टाइपेंड देकर ज्यादा पैसे बचा सकेगी. इसे भी पढ़ें : IMF:">https://lagatar.in/imf-1-3-billion-loan-to-pakistan-congress-attacks-modi-government/">IMF:

पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर का लोन, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
 
Follow us on WhatsApp