Search

फिल्म 'आशिकी 3 'से आउट हुई तृप्ति डिमरी, जाने वजह

Lagatardesk : फिल्म `आशिकी 2 `के बाद मेकर्स अब इसका तीसरा पार्ट `आशिकी 3 ` लेकर आ रहे है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को कास्ट किया था.लेकिन अब खबर आ रही है कि तृप्ति डिमरी को फिल्म से बाहर निकाल दिया गया है. एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर निकालने की वजह एनिमल` से लिंक की जा रही है दरअसल मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड रोल में कास्ट न करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि फिल्म के किरदार के हिसाब से एक्ट्रेस फिट नहीं बैठतीं. मेकर्स का कहना है कि फिल्म `आशिकी 3` के लिए मासूमियत और प्योरिटी की जरूरत है, जो आशिकी सीरीज की पहचान है. तो वहीं एक्ट्रेस ने एनिमल फिल्म में काफी बोल्ड किरदार निभाया है. और यह छवि फिल्म की रोमांटिक थीम से मेल नहीं खाती. `आशिकी 3` के मेकर्स को फिल्म के लिए एक ऐसी हीरोइन चाहिये जिसके चेहरे पर मासूमियत नजर आए. मेकर्स के मुताबिक तृप्ति इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp