Search

TSPC कमांडर अभय जी को हाईकोर्ट से मिली बेल

Ranchi : प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC ( तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ़ अभय यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत में सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि अभय जी के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने अभय जी को 25-25 हज़ार के दो निजी मुचलकों पर जमानत की सुविधा प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/the-association-wrote-a-letter-for-the-parking-of-the-lawyers-of-the-high-court-know-what-was-requested/">हाईकोर्ट

के वकीलों की गाड़ी पार्किंग के लिए एसोसिएशन ने लिखा पत्र, जानिए क्या आग्रह दिया

पुलिस के समक्ष किया था सरेंडर 

बता दें कि झारखंड के पलामू जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर नक्सली अभय जी ने इसी वर्ष पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. फ़िलहाल वह न्यायिक हिरासत में है. अभय जी के ऊपर पलामू समेत झारखंड के अन्य ज़िलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें - साहेबगंज">https://lagatar.in/sahebganj-ghat-firing-hearing-on-bail-of-bachchu-yadav-in-the-high-court-know-what-the-hc-said/">साहेबगंज

घाट गोलीकांड : बच्चू यादव की बेल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए HC ने क्या कहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp