Ramgarh: बरकाकाना रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के निकट टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इससे पूर्व विधायक के आगमन पर सैलून के संचालिका रूपा सोनी व विवेक वर्मा ने बुके देकर स्वागत किया. मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह का सैलून शहर के बीच बीच खुलना उन महिलाओं के लिए बेहतर है. उन्होंने दुकान की संचालिका और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. वहीं सैलून की संचालिका रूपा ने बताया कि हमारे सैलून में हाइड्रा फेशियल, ऑल टाइप का स्किन ट्रीटमेंट, नेल एक्सटेंशन, ऑल टाइप हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप, हेयर कटिंग उचित मूल्य पर कार्य किए जाएंगे. इस अवसर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, पंकज तिवारी, घनश्याम वर्मा, बिंदु देवी, आशीष कुमार, प्रीति सोनी, रूबी सोनी, स्वाति सोनी, गगन करमाली, आनंद कुशवाहा, बलराम साहू, गौरी शंकर महतो, छोटेलाल राम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – दुबई">https://lagatar.in/dubai-based-arms-supplier-shariq-satha-played-a-big-role-in-the-sambhaal-violence-police-revealed/">दुबई
में बैठे हथियार सप्लायर शारिक साठा की संभल हिंसा में बड़ी भूमिका, पुलिस ने किया खुलासा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: टीएसएस द सिल्वर सीजर ब्यूटी सैलून का विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment