Jamshedpur : ट्यूब मेकर क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट, वर्कर्स यूनियन जमशेदपुर के बीच 16 प्रतिशत बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. कर्मचारियों को अधिकतम 35324 रुपए और न्यूनतम 20842 रुपए दिए जाएंगे. ट्यूब मेकर्स क्लब में 50 कर्मचारी हैं. इनके बैंक खाते में जल्द बोनस राशि भेज दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज
गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से क्लब के अध्यक्ष संजय एस शाहनी, उपाध्यक्ष नीलांजन विश्वास, सचिव दिनकर आनंद हनी और पीयूष कुमार ने हस्ताक्षर किए. यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बीके डिंडा, संजीव श्रीवास्तव, सचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर पुलक मैती और डीआर मिश्रा ने हस्ताक्षर किए. [wpse_comments_template]
ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को अधिकतम 35324 व न्यूनतम 20842 रुपए मिलेगा बोनस

Leave a Comment