Latehar: तुबेद कोल माइंस वित्तीय वर्ष 2024-25 में चार मिलियन टन कोयला उत्पादन का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) के तुबेद कोल माइन के अधिकारियों ने केक काट कर इस उपलब्धि को सेलेब्रेट किया. मंगलवार को डीवीसी के सीनियर जीएम (खनन) अरविंद कुमार ठाकुर ने शहर के द होटल कार्निवाल्स परिसर मे अवस्थित डीवीसी के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इस आशय की जानकारी दी.
यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास का परिणामः अरविंद ठाकुर
सीनियर जीएम ने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास का परिणाम है. इसके लिए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस उपलब्धि में डीवीसी एवं उनके कार्यकारी एजेंसियों की भी भूमिका भी अहम रही है. डीवीसी की यह उपलब्धि ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में डीवीसी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कहा कि डीवीसी न सिर्फ कोयला उत्पादन में वरन अपने सामाजिक दायित्वों का भी निवर्हन कर रहा है.
ठाकुर ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में आये दिन मेडिकल कैंप लगा कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. उन्हें दैनिक जरूरतों की सामाग्रियां भी उपलब्ध करायी जाती है. ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों ने डीवीसी ने परियोजना क्षेत्र के जानी गांव में एक विद्यालय में भवन मरम्मति के अलावा डेस्क बेंच उपलब्ध कराये गये हैं. माइनिंग क्षेत्र से नवादा ग्राम तक सड़क मरम्मति का प्रस्ताव कंपनी को भेजा गया है. डीवीसी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलका लकड़ा ने बताया कि डीवीसी अपने सीएसआर के तहत मोतियाबिंद शिविर का आयोजन कर अब तक 200 से अधिक लोगों के आंखों का आपरेशन कर चुकी है.
डीवीसी आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही हैः तिवारी
मानव संसाधन प्रबंधक आरपी तिवारी ने कहा कि डीवीसी आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है. काफी चुनौतियों के बाद यहां तुबेद कोल माइंस शुरू हो पाया है. इसमें आम ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला है. मौके पर डीजीएम ( माइनिंग) एस दास, वरीय प्रबंधक (वित्त) अभीजित गराई, मेसर्स डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड के एमडीओ अनिरूद्ध भट्टाचार्य व साहिद इकबाल आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा में पीएम मोदी की महाकुंभ स्पीच पर राहुल गांधी ने कहा, वहां जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3