alt="" width="300" height="201" /> ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता जेबी तुबिद[/caption] Chaibasa: सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा संगठन प्रभारी जेेबी तुबिद ने मझगांव स्थित बेलमा डैम के माध्यम से सिंचाई की समुचित व्यवस्था करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. हाल ही में उन्होंने मझगांव के दौरे के क्रम में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान ग्रामीणोंं ने करीब चार किलोमीटर कच्ची नहर के पक्कीकरण की मांग भी रखी. उन्होंने इसे जल्द पक्का कराने का भी भरोसा दिलाया.
सिंचाई की समुचित व्यवस्था होने से पलायन की समस्या दूर होगी
बैठक में ग्रामीणों ने सिंचाई के लिये बेलमा डैम के पानी को कच्ची नहर के माध्यम से मांगा. उन्होंने पाठ सरकारी तालाब होते हुए खड़पोस सरकारी तालाब हाटताड़ से होते खड़पोस बड़ा चेला सरकारी तालाब तक पहुंचाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ लगभग 4 किलोमीटर कच्ची नहर की पक्कीकरण की मांग को रखा।। तुबिद ने इन क्षेत्रों का दौरा कर कच्ची नहर को जल्द दुरुस्त करा कर पक्का करवाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि बेलमा डैम का पानी इन क्षेत्रों में पहुंचने से काफी बड़े भूभाग पर सालों भर कृषि कार्य किया जा सकेगा। इससे आर्थिक गतिविधि के बढ़ने से पलायन जैसी समस्या को दूर करने में लाभ मिलेगा। इस मौके पर पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी भूष्ण पाट पिगुंवा ने कहा कि इस दिशा में अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है।इस कारण यह क्षेत्र कृषि कार्यों में काफी पिछड़ा है। जेबी तुबिद ने कहा कि इस दिशा में यथाशीघ्र प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। [wpse_comments_template]

Leave a Comment