कांग्रेस ने तुलसी गबार्ड के हवाले से कहा, ईवीएम को हैक किया जा सकता है, ईवीएम पर विश्वास नहीं किया जा सकता, ईवीएम में डाला गया वोट कभी भी बदला जा सकता है. गबार्ड ने कहा था कि हमारे पास प्रमाण हैं कि ये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम लंबे समय से हैकर्स के लिए आसान रहे हैं. मतदान के परिणामों में हेरफेर किया जा सकता है, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणजीत सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर मोदी सरकार से पूछा कि तुलसी गबार्ड द्वारा दिये गये इस बयान को 24 घंटे से ज़्यादा बीत गये लेकिन चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त चुप क्यों हैं? कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, राजग सरकार और भाजपा ने पूरी तरह से चुप्पी क्यों साध रखी है? सूत्रों के द्वारा चुनाव आयोग यह कहलवा रहा है कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है. पूछा कि यही बात मुख्य चुनाव आयुक्त सबके सामने आकर क्यों नहीं कहते? अगर अमेरिकी सरकार जांच के बाद EVM की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा रही है. सुरजेवाला ने कहा, क्या भारत सरकार और चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी नहीं बनती कि वे इस बारे में स्पष्टीकरण दें . कहा कि अब ईवीएम के मामले में सुप्रीम कोर्ट को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए. सुरजेवाला ने मांग की कि ईवीएम से जुड़े इस मुद्दे पर चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री मोदी देश को जवाब दें. तुलसी गबार्ड के बयान को नकारते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि विशिष्ट क्षमता वाली भारत की ईवीएम न तो किसी प्रकार के नेटवर्क (जैसे इंटरनेट, वाई-फाई या इन्फ्रारेड) से जुड़ी होती है, भारत में इस्तेमाल हो रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें पूरी तरह सुरक्षित, विश्वसनीय और पारदर्शी हैं. आयोग ने कहा, इनमें किसी बाहरी प्रणाली से संपर्क का कोई माध्यम नहीं होता यह एक सरल और सुरक्षित कैल्कुलेटर की तरह काम करती हैं, जिनमें डेटा हैकिंग या किसी प्रकार की बाहरी छेड़छाड़ की कोई संभावना ही नहीं होती. चुनाव आयोग ने कहा, भारतीय EVM प्रणाली को विदेशी संदर्भों से जोड़कर देखना भ्रामक और अनुचित है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-appeals-to-maintain-peace-says-waqf-law-will-not-be-implemented-in-west-bengal-action-will-be-taken-against-those-who-incite-riots/">ममताअमेरिका की डायरेक्टर नेशनल इंटेलीजेंस तुलसी गबार्ड जी ने भी अब EVM को लेकर जिस प्रकार की समस्याएं अमेरिकाकी सरकार की ओर से जाहिर की हैं, वह EVM की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।
तुलसी गबार्ड जी ने तीन महत्वपूर्ण बातें कही हैं: • EVM को हैक किया जा सकता है • EVM… pic.twitter.com/UBXVRgUqSc">https://t.co/UBXVRgUqSc">pic.twitter.com/UBXVRgUqSc
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1910979951349616763?ref_src=twsrc%5Etfw">April
12, 2025
ने की शांति बनाये रखने की अपील, कहा, पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, दंगे भड़काने वालों पर करेंगे कार्रवाई