Search

टूंडी : आदिवासी युवती की हत्या का विरोध, ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज रोड को जाम किया

Tundi  :  पूर्वी टुंडी इलाके में तालाब में स्नान करने गयी आदिवासी युवती की हत्या का मामला गरमा गया है. मंगलवार को आक्रोशित युवाओं व महिलाओं ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को शाम करीब 5 बजे बड़बाद के पास डुगडुगी बजाकर जाम कर दिया. देर शाम सात बजे तक सड़क जाम जारी था. सड़क जाम करने वाले लोग घटना की सीबीआइ जांच कराने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम हटाने के लिए पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने लोगों से बात की परंतु बात नहीं बनी. इसे भी पढ़ें-मोदी">https://lagatar.in/modis-target-on-mamta-government-said-intimidation-through-violence-is-a-violation-of-democratic-rights/">मोदी

का ममता सरकार पर निशाना, कहा- हिंसा के जरिए डराना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इधर घटना को लेकर युवती की मां ने पूर्वी टुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए उपायुक्त के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि सोमवार को उक्त आदिवासी युवती स्नान करने तालाब में गयी थी. उसका शव नग्न अवस्था में तालाब से लगभग 50 मीटर दूर खेत में मिला था. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें-फिर">https://lagatar.in/then-the-price-of-petrol-and-diesel-increased-by-80-paise-for-the-7th-time-in-8-days/">फिर

80 पैसे बढ़ा पेट्रोल- डीजल का दाम, 8 दिन में 7वीं बार इजाफा

बड़बाद में बैठक कर लोगों ने कार्रवाई नहीं होने का जताया विरोध

दूसरी ओर इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बड़बाद गांव में मंगलवार को आदिवासी समाज के लोगों तथा बुद्धिजीवियों ने रामचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की. सभी ने इस जघ्नय आपराधिक घटना की एक स्वर में निंदा की. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया. बैठक में निर्णय लिया गया कि घटना में शामिल दोषियों को पकड़ने में ग्रामीण पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-mo-inspected-two-pds-shops-found-the-complaint-to-be-correct/">पलामू

: एमओ ने दो पीडीएस दुकानों की जांच की, शिकायत को सही पाया झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए एसएसपी से मुलाकात कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे. बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सोनोत संथाल समाज के नेता अनिल टुडू, गुरुचरण बास्की, गिरिलाल किस्कू, संदीप हांसदा, मंजूर मंडल, दिलीप राम, पार्वती किस्कू, कृष्णा बास्की, शैलेन्द्र सिंह, किरीट चौहान, हेनोलाल हेम्ब्रम, प्रसून हेम्ब्रम आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp