Patna: अपने बयानों की वजह से बीजेपी से निकाले गए एमएलसी टुन्ना पांडेय अब सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. टुन्ना पांडेय ने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताते हुए उनके जेल जाने तक की बात तक कही थी. उन्होंने फिर अपनी बात दोहराई है. सोमवार को टुन्ना पांडेय ने ट्विटर पर नीतीश कुमार की तुलना लालू प्रसाद से करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो घोटले के आरोप में जेल जा सकते हैं, तो सीएम क्यों नहीं ?
इसे भी पढ़ें- 11 जून को 74 के हो जाएंगे लालू प्रसाद, समर्थकों ने लगाया जन्मदिन का पोस्टर
विधानसभा चुनाव में फरियाने की दी चुनौती
एमएलसी टुन्ना पांडेय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा साथियों, जब चारा घोटाला में लालू जी पर आरोप लग सकता है, और वे जेल जा सकते हैं, तो क्या यह नीतीश कुमार दूध के धुले हुए हैं कि, जितना भी पाप करेंगे घोटाला करेंगे वे बच जाएंगे ? इतना ही नहीं टुन्ना पांडेय ने कहा कि जो लोग मेरी बातों से सहमत हैं, वो ट्वीट को रिट्वीट करें. इसके पहले बिना नाम लिए टुन्नाजी ने कहा, टुन्नाजी पांडेय वो परिवार है, जिसने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी मां बहन को चौखट से पार नहीं करवाया. अपने चेहरे पे चुनाव लड़ा. अगर है हिम्मत तो आइए किसी भी विधानसभा में फरिया लीजिए. आप भी निर्दलीय मैं भी निर्दलीय पता चल जाएगा किसकी कितनी औकात है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में जदयू जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या, लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने मारी गोली
‘सिस्टम का फायदा उठाकर सत्ता पर किया कब्जा’
गौरतलब है कि चार जून को भाजपा ने टुन्नाजी को निलंबित कर दिया था. टुन्नाजी ने नीतीश को परिस्थितियों का सीएम बताते हुए कहा था कि, बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने सिस्टम का फायदा उठाते हुए सत्ता पर कब्जा कर लिया. टुन्ना के बयान पर जदयू के उपेंद्र कुशवाहा और संजय सिंह ने भी विरोध जताया था. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि, अगर कोई नेता नीतीश के खिलाफ बोलेगा तो उसकी अंगुली काट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पटना में 10 लाख लूट कर भाग रहा लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ा, हालत गंभीर