Search

शहर के बीचोबीच बनेगी सुरंग, सीएम ने कहा- सुरक्षा मानकों का रखा जाए ध्‍यान

Patna: राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित सुरंग के निर्माण की योजना एक कदम और आगे बढ़ी है. यह सुरंग पटना की मुख्‍य सड़क बेली रोड के नीचे से गुजरेगी. जिसका इस्‍तेमाल बिहार संग्रहालय और पटना म्‍यूजियम को जोड़ने में होगा. इसके जरिए पर्यटक एक म्‍यूजियम में प्रवेश करने के बाद दूसरे म्‍यूजियम में निकलेंगे. इन दोनों म्‍यूजियम के बीच की दूरी करीब पौने दो किलोमीटर है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. पटना म्‍यूजियम करीब 100 साल से अधिक पुराना गौरवशाली अतीत समेटे हुए है, तो नवनिर्मित बिहार म्‍यूजियम अपनी वास्‍तुकला के लिए जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें- पटना">https://lagatar.in/patna-police-raided-hotel-arrested-11-including-bar-girls/81797/">पटना

पुलिस ने होटल में छापेमारी कर बार बालाओं समेत 11 को किया गिरफ्तार

इतिहास को समझने में होगी आसानी

मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की है. इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कई योजनाओं के बारे में उन्हें प्रेजेंटेशन दिया. पटना म्यूजियम (संग्रहालय) को सब-वे के माध्यम से बिहार संग्रहालय से जोडऩे की योजना का भी प्रस्तुतीकरण हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय भूमिगत तरीके से जुड़ेंगे और अपने आप में यह अनोखा होगा. दोनों संग्रहालय के आपस में जुड़ जाने से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-police-arrested-female-drug-mafia-jailed/81753/">मुजफ्फरपुर

पुलिस ने महिला ड्रग्स माफिया को किया गिरफ्तार, जेल

सीएम ने बताया बेहतरीन प्रस्‍ताव

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले से बने पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण कर उसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है. भूमिगत मार्ग के माध्यम से उसे बिहार संग्रहालय से जोडऩे का प्रस्ताव अच्छा है. सीएम ने कहा है कि इसमें सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना है. इस दौरान मीठापुर तालाब योजना की भी सीएम ने समीक्षा की है. तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना पर भी प्रेजेंटेशन हुआ. उन्होंने कहा कि यह योजना अच्छी है. इसे जल्द क्रियान्वित करें. इससे राज्य के सभी शहरों की स्वच्छता और बढ़ेगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-girl-kidnapped-on-pistol-tip-face-burnt-after-rape-body-thrown-in-river/81563/">मुजफ्फरपुर

: पिस्टल की नोक पर युवती का अपहरण, दुष्कर्म के बाद चेहरे को जलाया, नदी में फेंका शव

समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद

नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार व सचिव अनुपम कुमार भी मौजूद थे. वहीं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर व ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज पाल मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/corona-slowed-down-in-bihar-28-people-died-in-24-hours-2238-patients-became-healthy/81558/">बिहार

में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में 28 लोगों की मौत, 2238 मरीज हुए स्वस्थ

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp