Search

तुर्किये की कंपनी Celebi का करार रद्द, दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई

NewDelhi : भारत सरकार द्वारा तुर्किये की कंपनी सेलेबी (Celebi) एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिये जाने की खबर है. यह मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद व चेन्नई आदि 9 प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों पर सेवा प्रदान करती थी.ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. बता दें कि वर्तंमान में देश में बॉटकाट तुर्किये अभियान छिड़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने से नाराज भारत में अभी अजरबैजान, चीन और तुर्किये की कंपनी ओर सामानों का विरोध जारी है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आदेश के अनुसार यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसका मतलब यह कि तुर्किये की यह कंपनी अब भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के काम नहीं करेंगी भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ सेलेबी ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. जान लें कि सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया, तुर्किये की सेलेबी ग्रुप का हिस्सा है. एक खबर और है कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ करार खत्म कर दिया है. तुर्किये Celebi भारत में 15 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि हम 10,000 से अधिक भारतीयों को सीधे रोजगार दे रहे हैं. 220 मिलियन अमेरीकी डॉलर से ज्यादा हमारा निवेश है. 1958 में स्थापित सेलेबी कंपनी विमानन सेवाओं में टॉप लीडर मानी जाती है. यह ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो और वेयरहाउस मैनेज करती है. इसके अलावा सेलेबी एविएशन की सर्विस में पैसेंजर हैंडलिंग, रैंप सर्विस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन और विमान की सफाई का काम करती है. बता दें कि भारत के अलावा सेलेबी तुर्की, हंगरी, जर्मनी, तंजानिया और इंडोनेशिया सहित कई देशों में काम कर रही है. यह 400 से अधिक एयरलाइन कस्टमर को सेवाएं देती है इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-did-not-send-tharoors-name-government-handed-him-leadership-of-the-delegation/">कांग्रेस

ने नहीं भेजा था थरूर का नाम, सरकार ने डेलीगेशन का नेतृत्व थमा दिया
Follow us on WhatsApp