बता दें कि वर्तंमान में देश में बॉटकाट तुर्किये अभियान छिड़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने से नाराज भारत में अभी अजरबैजान, चीन और तुर्किये की कंपनी ओर सामानों का विरोध जारी है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आदेश के अनुसार यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसका मतलब यह कि तुर्किये की यह कंपनी अब भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के काम नहीं करेंगी भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ सेलेबी ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. जान लें कि सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया, तुर्किये की सेलेबी ग्रुप का हिस्सा है. एक खबर और है कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ करार खत्म कर दिया है. तुर्किये Celebi भारत में 15 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि हम 10,000 से अधिक भारतीयों को सीधे रोजगार दे रहे हैं. 220 मिलियन अमेरीकी डॉलर से ज्यादा हमारा निवेश है. 1958 में स्थापित सेलेबी कंपनी विमानन सेवाओं में टॉप लीडर मानी जाती है. यह ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो और वेयरहाउस मैनेज करती है. इसके अलावा सेलेबी एविएशन की सर्विस में पैसेंजर हैंडलिंग, रैंप सर्विस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन और विमान की सफाई का काम करती है. बता दें कि भारत के अलावा सेलेबी तुर्की, हंगरी, जर्मनी, तंजानिया और इंडोनेशिया सहित कई देशों में काम कर रही है. यह 400 से अधिक एयरलाइन कस्टमर को सेवाएं देती है इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-did-not-send-tharoors-name-government-handed-him-leadership-of-the-delegation/">कांग्रेस#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/gpx8qGPZvq">pic.twitter.com/gpx8qGPZvq
| Delhi: On call to boycott travel to Turkey and Azerbaijan, Chairman, Tourism Committee, Chamber of Commerce, Subhash Goyal says "...As Aviation and Tourism Committee, we have supported the appeal made by the Travel Agents Association of India, the Indian Association of… pic.twitter.com/gpx8qGPZvq
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1923644625572540651?ref_src=twsrc%5Etfw">May
17, 2025
ने नहीं भेजा था थरूर का नाम, सरकार ने डेलीगेशन का नेतृत्व थमा दिया