LagatarDesk : बिग बॉस 9 के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और उसके पति सुयश राय के घर पर बच्चे की किलकारी गूंजी है. 40 साल की उम्र में किश्वर मां बनी है. उसने शुक्रवार को बेबी बॉय को जन्म दिया. सुयश ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुशखबरी दी है.
सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
सुयश ने इंस्टा पर किश्वर और अपने बेटे के साथ फोटो शेयर किया है. फोटो में किश्वर और सुयेश काफी खुश नजर आ रहे हैं और बच्चा भी बहुत प्यारा है. सुयेश ने इस पर कैप्शन लिखा है कि 27.08.21 बेबी राय का स्वागत है. It’s a baby boy सुयेश ने आगे लिखा हैश टैग sukishkababy. इस खबर के बाद कई सेलेब्स, दोस्त, फॉलोअर्स और फैंस दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CTFDtezI-VQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
2016 में दोनों ने रचाई थी शादी
किश्वर और सुयश 2010 में रिलेशनशिप में आये थे. 2015 में दोनों बिग बॉस 9 में गये थे. बिग बॉस ने निकलने के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली. करीब 6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
https://www.instagram.com/p/CSrW9tcoBHU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर की थी शेयर
बता दें कि किश्वर मर्चेंट ने इसी साल मार्च में अपनी प्रेंगनेसी की खबर फैंस को दी थी. किश्वर ने अपना प्रेगनेंसी पीरियड काफी इंजॉय किया था. एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट भी कराया था. किश्वर ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई फोटो शेयर की थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment