LagatarDesk : बिग बॉस का हर सीजन हिट होता है. दर्शकों को शो काफी पसंद भी आता है. बिग बॉस को हर बार अच्छी टीआरपी भी मिलती है. मेकर्स ने सीजन 15 को भी दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन फिर भी शो लोगों को एंटरटेन करने में फेल साबित हो रहा है. बिग बॉस 15 को कम टीआरपी मिल रही है. शो का फ्लॉप होना हर किसी के लिए शॉकिंग है.
फरवरी से पहले होगा फिनाले
टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है. इसको देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. बिग बॉस जल्द ही बंद हो जायेगा. मेकर्स शो का फिनाले तय समय से पहले कर देंगे. पहले बिग बॉस 15 का फिनाले फरवरी 2022 को होने वाला था.
इसे भी पढ़े : सीएम खट्टर ने की घोषणा, अगले साल छठ पूजा में हरियाणा में रहेगी सरकारी छुट्टी
ट्रेडिंग सेलेब्स के बाद भी शो हुआ फ्लॉप
आपको बता दें कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद ऑडियंस की एक्साटइमेंट चरम पर थी. टीवी जगत के नामी और ट्रेडिंग सितारे शो का हिस्सा बने. बिग बॉस में लड़ाई और लव एंगल भी देखने को मिला. इसके बावजूद शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन कम होती जा रही है.
वीकेंड के वार की भी टीआरपी घटी
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फीस मिलकर शो का बजट 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. मेकर्स ने जंगल थीम सेट के लिए काफी खर्च किया. शो की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी. वीकेंड के वार एपिसोड को भी अच्छी टीआरपी नहीं मिली. शो को पिछले हफ्ते 1 की टीआरपी मिली थी.
इसे भी पढ़े : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, पारण कर व्रतियों ने तोड़ा व्रत
अफसाना और राकेश बापट शो से हुए बाहर
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 से अफसाना खान को बाहर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पैनिक अटैक आने के बाद अफसाना खान ने चाकू से खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. वहीं राकेश बापट की भी तबीयत बिगड़ गयी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. लेकिन वो वापस शो में वापसी करेंगे या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसे भी पढ़े : BREAKING : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज