Search

CM हेमंत को उनके ट्वीट पर आपदा में ऐसी राजनीति न करने की नसीहत दे रहे दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री

Lagatar Desk : कोरोना की दूसरी लहर के बीच राज्यों में ताजा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की थी. इनमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल थे. इनके बीच क्या बातें हुईं, यह तो सामने नहीं आई, लेकिन बात खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन ने जो ट्वीट किया उसको लेकर बवाल मच गया. इस ट्वीट में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि `आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की, बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.

जगन मोहन रेड्डी ने कहा- अभी ऐसी राजनीति करने का समय नहीं

सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड भी करने लगा. झारखंड से लेकर दिल्ली तक भाजपा के बड़े-छोटे सभी नेताओं ने हेमंत सोरेन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जो स्वाभाविक थी. लेकिन इस ट्वीट पर कुछ प्रदेश के सीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उनमें आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की प्रतिक्रिया भी चर्चा में है. रेड्डी ने हेमंत सोरेन के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है कि मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन एक भाई की तरह आपसे कहना चाहता हूं कि किसी से हमारे विचार मिलते हो या नहीं, लेकिन अभी इस संकट की घड़ी में इस तरह की राजनीतिक बातों से हमें बचना चाहिए, जिससे देश कमजोर हो. यानि कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को इस आपदा की घड़ी में ऐसी राजनीतिक बातें नहीं करने की नसीहत दे दी.

नगालैंड के सीएम ने कहा- हेमंत की बातों को खारिज करता हूं

वहीं नगालैंड के सीएम नेफी रियो ने लिखा, `सीएम के रूप में मेरे कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं. मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने ट्वीट कर लिखा कि हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है. जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp