Dhanbad : जिला बीस सूत्री कमेटी की बैठक 16 सितंबर को धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jailed-former-mla-of-jharia-sanjeev-singh-got-treatment-in-dental-clinic/">
(Dhanbad) के सर्किट हाउस में हुई. कमेटी के उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में चल रहीं सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. इन योजनाओं का लाभ आदिवासी, पिछड़े, दलित वर्ग को हर हाल में दिलाना है. इस पर 20 सूत्री कमेटी पूरा ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग के साथ उसका आकलन करना भी जरुरी है. सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को मिल रहा है या नहीं यह भी देखना है. काम समय पर पूरा करवाने के उपाय भी कमेटी सुझाएगी. संबंधित अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर योजनाओं के काम में तेजी लाने का प्रयास होगा. बैठक में मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, हराधन रजवार, राजू प्रमाणिक, मो. कासिम, मो. जहीर आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-jitiya-festival-noni-greens-140-and-satputia-sold-for-120-rupees-a-kg/">धनबाद
: जितिया पर्व पर नोनी साग 140 तो सतपुतिया 120 रुपए किलो बिकी [wpse_comments_template]
धनबाद जिले में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग करेगी बीस सूत्री कमेटी- ब्रजेंद्र सिंह











































































Leave a Comment