Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल' के नए एपिसोड में एक्ट्रेस कृति सेनन मेहमान बनकर आईं. इस दौरान कई मजेदार और रोमांटिक खुलासे हुए.
ट्विंकल और काजोल का कॉमन एक्स-बॉयफ्रेंड
शो में ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया कि उनका और काजोल का एक ही कॉमन एक्स-बॉयफ्रेंड है. इस बात को सुनकर काजोल शरमा गईं और ट्विंकल से उस आदमी का नाम न बताने की गुजारिश की. दोनों ने शो में 'दिस ऑर दैट' खेलते हुए इस मजेदार खुलासे को साझा किया.
ट्विंकल ने कहा, मेरे दोस्त मेरे लिए किसी भी आदमी से ज्यादा जरूरी हैं. वो तो कहीं भी मिल जाएगा. काजोल ने हंसते हुए जवाब दिया, चुप रहो, मैं तुमसे विनती करती हूं.इस पर पूरे सेट में हंसी का माहौल बन गया.
कृति सेनन ने क्रश के बारे में बताया
कृति सेनन ने अपने क्रश और रोमांटिक अंदाज के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनका क्रश इंडस्ट्री से नहीं है और वे दिल से रोमांटिक हैं. कृति ने आगे कहा, मुझे रोमांस पसंद है. मुझे प्यार में होने का आइडिया और प्रेम कहानियां बहुत पसंद हैं, जो आजकल कम बन रही हैं.
कबीर बहिया संग डेटिंग की खबरें
हाल ही में कृति सेनन की डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा रही है. बताया जा रहा है कि वह एनआरआई करोड़पति वारिस कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं. कृति और कबीर ने पहले भी साथ में अपने जन्मदिन की छुट्टियां मनाई थीं. कबीर बहिया ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment