Search

ICWA, IMA और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर अकाउंट देर रात हैक, नाम बदलकर किया गया एलन मस्क

LagatarDesk :    इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) का ट्विटर अकाउंट  रविवार की देर रात हैक कर लिया गया था. इसके बाद हैकर्स ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA ) और मान देसी महिला बैंक (माइको फाइनेंस बैंक) का भी ट्विटर हैक कर लिया था. हैकर्स ने अकाउंट को हैक करके उसका नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया. https://twitter.com/IMAIndiaOrg/status/1477741157421654018

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ICWA-x1280.jpg"

alt="" width="667" height="1280" />

ICWA का ट्विटर अकाउंट रिकवर

जानकारी के मुताबिक, किसी ने पासवर्ड से छेड़छाड़ किया हो. या फिर किसी लिंक को गलत इरादे से क्लिक करने की वजह से अकाउंट हैक हो गया. ICWA का ट्विटर अकाउंट को रिकवर कर लिया है. लेकिन IMA और मान देसी महिला बैंक के ट्विटर अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का आईटी सुरक्षा समूह CERT-IN इस मामले की जांच कर रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp_Image_2022-01-03_at_0-x1280.webp">

class="aligncenter wp-image-214108 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp_Image_2022-01-03_at_0-x1280.webp"

alt="" width="673" height="1280" />

ट्विटर के जरिये Bitcoin, Ethereum और Dogecoin को बढ़ावा

तीनों अकाउंट को हैक करके क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट किये गये थे. इसमें Bitcoin, Ethereum और Dogecoin को लेकर लिखा गया था. मालूम हो कि इससे पहले 12 दिसंबर को पीएम मोदी का भी ट्विटर हैंडल हैक किया गया था. जिसके बाद इस अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था. जिसमें दावा किया गया था  कि `भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">देश

में आज से 15-18 साल तक के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 6.35 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

12 दिसंबर को पीएम मोदी का भी ट्विटर हैंडल हुआ था हैक

पीएम मोदी के अकाउंट से हैकर्स ने ट्विट किया था कि सरकार ने 500 BTC खरीदे हैं और आम लोगों में बांट रही है. जल्दी करें भारत… भविष्य आज आया है!’ यह ट्वीट दो मिनट के बाद पीएम मोदी के ट्विटर से डिलीट कर दिया गया. इसके बाद 2.14 बजे दूसरा ट्वीट किया गया था. जिसमें पहले वाला ही ट्वीट किया गया था. लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे भी डिलीट कर दिया गया था. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-3-december-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।3 जनवरी।कोरोना सख्ती पर CM लेंगे फैसला।किशोरों को आज से वैक्सीन।RIMS मेडिकल के 40 स्टूडेंट संक्रमित।दिल्ली-मुंबई में कोरोना ब्लास्ट।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp