Search

पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैक

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का फेसबुक और टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. यह जानकारी देते हुए रघुवर दास ने कहा है कि लोगों से आग्रह है कि उनके अकाउंट से मांगी जा रही किसी प्रकार की सूचना शेयर ना करें. दोनों अकाउंट को जल्द ही रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-various-organizations-protest-against-the-murder-of-minor-tribal-girl-by-taking-out-candle-march/">दुमका

: नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन
बता दें कि इन दिनों के झारखंड के अधिकारी और कई नेता साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. हाल के दिनों में कई अधिकारियों और राजनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cheating-in-the-name-of-job-the-victims-plead-for-justice-from-the-administration/">हजारीबाग:

नौकरी के नाम पर ठगी, पीड़ितों की प्रशासन से न्याय की गुहार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp