अय्यूब ने जो नोटिस शेयर किया, उसमें लिखा है कि भारत के स्थानीय कानूनों के तहत दायित्वों का पालन करते हुए हमने भारत में इस अकाउंट पर रोक लगा दी है. यह कार्रवाई देश के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत हुई है. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mouthpiece-saamana-wrote-shinde-faction-mlas-are-nachanias-bulls-sold-for-50-50-crores/">शिवसेनाHello @Twitter">https://twitter.com/Twitter?ref_src=twsrc%5Etfw">@Twitter
">https://t.co/26rRzp0eYu">pic.twitter.com/26rRzp0eYu
,what exactly is this ? pic.twitter.com/26rRzp0eYu
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June">https://twitter.com/RanaAyyub/status/1541100752604921862?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2022
के मुखपत्र सामना ने लिखा, शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं… 50-50 करोड़ में बेचे गये बैल हैं
नोटिस में क्या कहा गया?
नोटिस के अनुसार हमारी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों की आवाज को बचाव करने और उनका सम्मान करने में ट्विटर दृढ़ता से विश्वास करता है, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था (कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी) से कंटेंट को हटाने के लिए लीगल रिक्वेस्ट मिलती है, तो एकाउंट होल्डर्स को सूचना देना हमारी नीति है. हम यह पता करने के लिए नोटिस देते हैं कि उपयोगकर्ता उस देश में रहता है या नहीं, जहां से अपील की गयी है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-teesta-setalvad-rb-sreekumar-in-police-remand-till-july-1-arrested-after-sc-remarks/">गुजरातदंगा : तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार एक जुलाई तक पुलिस की रिमांड में, SC की टिप्पणी के बाद हुई थी गिरफ्तारी
अय्यूब के समर्थन में आयी मार्टिना नवरातिलोवा
अय्यूब पर हुई कार्रवाई के बाद टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी रही मार्टिना नवरातिलोवा ने लिखा, तो अगला कौन है?!? यह भयानक है… उन्होंने अपनी पोस्ट में राणा अय्यूब और ट्विटर को टैग किया है. इस क्रम में प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा, ट्विटर का नोटिस या तो एक बग या पिछली घटनाओं को लेकर देर से आई प्रतिक्रिया हो सकती है. मुझे भी पिछले साल की ट्विटर से ऐसा ईमेल मिला था.What the actuall hell?!? https://t.co/dJt6rmmpOi
">https://t.co/dJt6rmmpOi">https://t.co/dJt6rmmpOi
— Martina Navratilova (@Martina) June">https://twitter.com/Martina/status/1541115853063823367?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2022

Leave a Comment