Search

ट्विटर ने राणा अय्यूब के Account पर भारत में रोक लगाई, टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने पूछा, आखिर यह है क्या?

NewDelhi :  पत्रकार राणा अय्यूब के ट्विटर अकाउंट पर  भारत में रोक लगा दिये जाने की खबर है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का यह फैसला है. कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत की गयी है.  इस कार्रवाई  पर अय्यूब ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर नोटिस पोस्ट कर कहा,हैलो ट्विटर, आखिर यह है क्या? अय्यूब ने जो नोटिस शेयर किया, उसमें लिखा है कि भारत के स्थानीय कानूनों के तहत दायित्वों का पालन करते हुए हमने भारत में इस अकाउंट पर रोक लगा दी है. यह कार्रवाई देश के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत हुई है. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mouthpiece-saamana-wrote-shinde-faction-mlas-are-nachanias-bulls-sold-for-50-50-crores/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने लिखा, शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं… 50-50 करोड़ में बेचे गये बैल हैं

नोटिस  में क्या कहा गया?

नोटिस के अनुसार हमारी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों की आवाज को बचाव करने और उनका सम्मान करने में ट्विटर दृढ़ता से विश्वास करता है, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था (कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी) से कंटेंट को हटाने के लिए लीगल रिक्वेस्ट मिलती है, तो एकाउंट होल्डर्स को सूचना देना हमारी नीति है. हम यह पता करने के लिए नोटिस देते हैं कि उपयोगकर्ता उस देश में रहता है या नहीं, जहां से अपील की गयी है. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-teesta-setalvad-rb-sreekumar-in-police-remand-till-july-1-arrested-after-sc-remarks/">गुजरात

दंगा : तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार एक जुलाई तक पुलिस की रिमांड में, SC की टिप्पणी के बाद हुई थी गिरफ्तारी

अय्यूब के समर्थन में आयी मार्टिना नवरातिलोवा  

अय्यूब पर हुई कार्रवाई के बाद  टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी रही मार्टिना  नवरातिलोवा  ने लिखा, तो अगला कौन है?!? यह भयानक है… उन्होंने अपनी पोस्ट में राणा अय्यूब और ट्विटर को टैग किया है. इस क्रम में प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा, ट्विटर का नोटिस या तो एक बग या पिछली घटनाओं को लेकर देर से आई प्रतिक्रिया हो सकती है. मुझे भी पिछले साल की ट्विटर से ऐसा ईमेल मिला था.

राणा अय्यूब पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप हैं

राणा अय्यूब पर राहत कार्यों के लिए जमा किये गये धन का दुरुपयोग का आरोप है.  प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल अय्यूब की 1.77 करोड़ रुपये की राशि की जब्त की थी. बता दें कि अय्यूब ने मनी लाउंड्रिंग के इन आरोपों को बदनाम करने की साजिश के लिए चलाया जा रहा अभियान करार दिया था.   संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त ने कहा कि राणा अय्यूब के खिलाफ न्यायिक उत्पीड़न को फौरन रोका जाना चाहिए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp