आंदोलन : आपत्तिजनक ट्वीट और हैशटैग चलाये जाने के आरोप में 250 ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक
सरकार से तालमेल बैठाने की तैयारी
गौरतलब है कि IT मंत्रालय ने ट्विटर को 1,435 खातों की सूची दी थी, जो पाकिस्तान और खालिस्तानी समर्थित थे. इन खातों से भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्ट किये जाते और विवादित हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता था. ट्विटर ने इन अकाउंट्स में से 1398 को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर ट्विटर द्वारा निर्देशों की अवहेलना करता है, तो भारत सरकार उचित कार्वाई करेगा. वहीं इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक ट्विटर भारत सरकार से तालमेल बैठाने की तैयारी में है. इसके लिए वह भारत में अपनी टीम को पुनर्गठित करने जा रहा है. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ट्विटर भारत की टीम का पुनर्गठन करने जा रहा है. ट्विटर द्वारा इस बाबत प्रतिबद्धता भी दिखाई गई है. इसे भी पढ़ें-सरकार">https://lagatar.in/the-war-between-the-central-government-and-twitter-continues-the-government-sent-a-notice-if-no-action-was-taken-on-the-disputed-hashtag/23621/">सरकारऔर ट्विटर के बीच जंग जारी, विवादित हैशटैग पर नहीं की कार्रवाई तो सरकार ने भेज दिया नोटिस

Leave a Comment