Search

सरकार के दबाव में झुका Twitter, 97 प्रतिशत खाते किये बंद, टीम में भी होगा बदलाव

New Delhi  :  भारत सरकार और Twitter के बीच जारी विवाद अब खत्म हो सकता है. ट्विटर ने भारत सरकार द्वारा चिह्नित पाकिस्तान और खालिस्तानी समर्थक अकाउंट्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है. IT मंत्रालय द्वारा विवादित करार दिये गये Twitter अकाउंट्स की लिस्ट में से 97 प्रतिशत ट्विटर अकाउंट्स को कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया है. भारत सरकार ने गत दिनों ट्विटर को स्पष्ट कर दिया है कि  इन ट्विटर हैंडल्स पर जिस तरह कंटेंट शेयर किये जा रहे हैं, उससे विवाद बढ़ेगा. ऐसे में इन अकाउंट्स को बंद करना होगा. इसमें किसी तरह के समझौते का सवाल ही पैदा नहीं होता है. यह हमारी संप्रभुता से जुड़ा मामला है. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/kisan-agitation-250-twitter-accounts-blocked-for-running-objectionable-tweets-and-hashtags/22947/">किसान

आंदोलन : आपत्तिजनक ट्वीट और हैशटैग चलाये जाने के आरोप में 250 ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक

सरकार से तालमेल बैठाने की तैयारी

गौरतलब है कि IT  मंत्रालय ने ट्विटर को 1,435 खातों की सूची दी थी, जो पाकिस्तान और खालिस्तानी समर्थित थे. इन खातों से भारत और  प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्ट किये जाते और विवादित हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता था. ट्विटर ने इन अकाउंट्स में से 1398 को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि अगर ट्विटर द्वारा निर्देशों की अवहेलना करता है, तो भारत सरकार उचित कार्वाई करेगा. वहीं इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक ट्विटर भारत सरकार से तालमेल बैठाने की तैयारी में है. इसके लिए वह भारत में अपनी टीम को पुनर्गठित करने जा रहा है.  एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ट्विटर भारत की टीम का पुनर्गठन करने जा रहा है. ट्विटर द्वारा इस बाबत प्रतिबद्धता भी दिखाई गई है. इसे भी पढ़ें-सरकार">https://lagatar.in/the-war-between-the-central-government-and-twitter-continues-the-government-sent-a-notice-if-no-action-was-taken-on-the-disputed-hashtag/23621/">सरकार

और ट्विटर के बीच जंग जारी, विवादित हैशटैग पर नहीं की कार्रवाई तो सरकार ने भेज दिया नोटिस

भारत स्थित ट्विटर टीम के ढांचे में होगा बदलाव

सूत्रों का कहना है कि ट्विटर ने बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक की. इसमें ट्विटर टीम में कुछ संरचनात्मक बदलावों पर सहमति जतायी गयी. ट्विटर ने इस बात को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई है कि भारत सरकार के साथ सुचारू संचार की व्यवस्था के लिए भारत स्थित ट्विटर टीम के ढांचे में बदलाव किया जायेगा. यह भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp