Dhanbad : गोशाला पुल कतरास में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ‘मैं हूं धनबाद’ समूह दस जनवरी को 10 बजे से ट्विटर अभियान चलाएगा. समूह ने गया पुल के जाम से निजात दिलाने और नए फ्लाईओवर निर्माण के लिए ट्विटर अभियान चलाया था और अब पोस्टकार्ड अभियान चला रहा है. समूह से जुड़े राहुल सिंह ने कहा कि धनबाद की मुख्य सड़कों का हाल बदतर है. ट्रैफिक की हालत यह है कि लोग घंटों जाम में लोग फंसे रहते हैं, एंबुलेंस में मरीज दम तोड़ देते हैं. गया पुल अंडर पास का चौड़ीकरण अभी तक हो नहीं पाया. नया फ्लाईओवर की मांग बर्षों से हो रही है. धनबाद स्टेशन को विकसित करने के, साथ पहले सड़कों को दुरुस्त कर लेना चाहिए. इसके अतिरिक्त हवाई अड्डा, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, एआईआईएमएस एवं और कई सुविधाएं धनबाद में होनी चाहिए. इसी समूह की काव्या का कहना है कि सड़क, पानी, बिजली, रोजगार, ट्रैफिक की समस्या को लेकर धनबाद की आम जनता रो रही है और जनप्रतिनिधि सो रहे हैं. जब तक जनता आक्रोश सड़क पर नहीं उतरेगा, समस्या कभी खत्म नहीं होगी. जनप्रतिनिधियों को जगाना होगा और आंदोलन करना होगा. राकेश झा ने कहा कि दस जनवरी के अभियान से जुड़ने के लिए फेसबुक, टविटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन से जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में पूजा रत्नाकर, राहुल सिंह, आकाश कुमार सिंह, सनोज कुमार, ऐश्वर्या, बीरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, राकेश झा, राकेश सिन्हा और मैं हूं धनबाद समूह से जुड़े सदस्य सहयोग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-bike-riding-criminal-escaped-by-snatching-the-chain-around-the-womans-neck/">धनबाद
: बाइक सवार अपराधी महिला के गले की चेन झपट हुए फरार [wpse_comments_template]
कतरास गोशाला पुल पर जाम से मुक्ति के लिए ट्विटर अभियान 10 को

Leave a Comment