: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत चार लोगों की मौत, 6 लोग घायल)
मस्क को डील रद्द करने के लिए ट्विटर को ठहराया जिम्मेदार
एलन मस्क ने ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील रद्द कर दी. मस्क ने इसके लिए ट्विटर को जिम्मेदार बताया. उनका कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा. इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर पर मर्जर डील की कई शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-villagers-of-tamari-will-become-a-participant-in-the-khatian-movement-of-1932/">चांडिल: 1932 के खतियान आंदोलन में भागीदार बनेंगे तामारी के ग्रामीण
ट्विटर ने कहा- डील पूरी हो कर रहेगी…
इस ऐलान के बाद ट्विटर ने कहा कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो (Bret Taylor) ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ किये गये टर्म्स और कीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-education-in-santali-language-is-being-given-to-children-in-chowka-panchayat-bhawan/">चांडिल: चौका पंचायत भवन में बच्चों को दी जा रही है संताली भाषा में शिक्षा
एलन मस्क को देनी पड़ सकती है 1 बिलियन डॉलर की पेनाल्टी
एलन मस्क और ट्विटर की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से कैंसिल की जाती है तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी. ऐसे में अगर एलन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उन्हें ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी देने होंगे. हालांकि अगर मस्क ट्विटर पर लगाये गये आरोप को साबित करने सफल हो जायेंगे तब मस्क भी ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-health-checkup-of-pregnant-women-was-done-at-community-health-center/">खरसावां: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी
44 बिलियन डॉलर ट्विटर और मस्क के बीच हुई थी डील
मालूम हो कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि यह बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ था. हालांकि मस्क ने मई में ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था. मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5 फीसदी से कम है. क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-discussion-on-worship-in-preparation-meeting-of-shri-shri-ram-mandir-durga-committee/">आदित्यपुर: श्रीश्री राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी की तैयारी बैठक में पूजा पर हुई चर्चा [wpse_comments_template]

Leave a Comment