Search

इस साल तीसरी बार दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन

New Delhi : इस साल तीसरी बार शनिवार को ट्विटर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया. इसके बाद हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है. यह तीसरी बार है जब एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर डाउन हुआ है. कुछ यूजर्स अपनी परेशानी के बारे में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूचनाओं को शेयर कर रहे हैं. ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने कहा कि सवा आठ बजे लगभग 4,000 उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर में आ रही समस्याओं की शिकायत की. हालांकि कंपनी ने अब तक आउटेज पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

दो बार पहले भी ऐसा हो चुका है

इसी तरह, 8 फरवरी को भी कई ट्विटर यूजर्स ने खुद को ट्वीट करने, अकाउंट फॉलो करने या अपने डायरेक्ट मैसेज को एक्सेस में असमर्थ पाया, क्योंकि प्लेटफॉर्म ने कई तकनीकी समस्याओं का अनुभव किया. 6 मार्च को भी ट्विटर को कई गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लिंक ने काम करना बंद कर दिया, कुछ यूजर लॉग इन करने में असमर्थ थे और कुछ के लिए इमेज लोड नहीं हो रही थीं.
इसे भी पढ़ें – जन">https://lagatar.in/peoples-medicine-and-doctors-are-no-less-than-a-boon-veena-devi/">जन

औषधि और चिकित्सक वरदान से कम नहीं : वीणा देवी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp