Search

भालूबासा में गैस एजेंसी के मालिक की कार पर फायरिंग करने के दो आरोपी 13 दिनों बाद गिरफ्तार

  • एसएसपी ने कहा - वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच है विवाद
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भालूबासा लाइन नंबर पांच में एचपी गैस एजेंसी के मालिक राहुल गुप्ता की स्कोर्पियो कार पर फायरिंग करने के मामले में 13 दिनों बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 19 जुलाई देर रात की है. गिरफ्तार लोगों में शिवजी कॉम्प्लेक्स डिमना रोड निवासी विक्की सिंह और एग्रिको का मनप्रीतपाल सिंह उर्फ मनप्रीत ढिल्लो है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच05सीए-7903), दो मोबाइल, एक डोंगल भी बरामद कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर बदमाशों तक पहुंची  विशेष पुलिस टीम

बिष्टुपुर के मल्टीपरपस हॉल में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर बदमाशों तक विशेष पुलिस टीम पहुंची. घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के वक्त 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, एक खाली खोखा, एक पिलेट, पिस्टल का एक मैगजीन बरामद किया गया था. गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. एक मामले में दोनों वांछित हैं. उसमें भी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि राहुल गुप्ता की भालूबासा के एक व्यक्ति से दुश्मनी है, जो पूर्व में उनका दोस्त था. क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर पहले भी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. उस मामले की जांच चल रही है. अगर बात उससे जुड़ी होगी तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp