Ranchi: राजधानी रांची के किशोरगंज इलाके में आशीष नाम के युवक की आज हत्या कर दी गई थी. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को जानने की कीशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- CM काफिले पर हमला मामले में रांची DC और SSP को शोकॉज, जांच के लिए कमेटी गठित
धारदार हथियार से सिर पर वार
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर की है. यहां अपराधियों ने मंगलवार की शाम आशीष कुमार नाम के युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया. आनन-फानन में आशीष कुमार को सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची के किशोरगंज में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या
एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
आशीष कुमार की हत्या के मामले को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गंभीरता से लिया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लिहाजा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पुलिस ने ये गिरफ्तारी वारदात के दो घंटे की भीतर की है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः महीनों बाद स्कूल खुले, जानें कैसी रही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति