alt="" width="199" height="292" /> 12 साल का रिजू हुआ घायल.[/caption] दिंदली बस्ती के अन्य युवकों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे तीन बाइक पर कुल सात लोग चाय पीने के लिए घर की ओर से निकले. जिसमें एक बाइक पर ओम एवं विशाल तथा दूसरी बाइक पर धरमवीर सरकार एवं बजरंग गोप और रिज़ु सवार थे तथा तीसरे में सुमित और तारक बैठे हुए थे. बिष्टुपुर ब्लू डायमंड रेस्टोरेंट के आगे आगे जा रही बस को कटिंग मारने के चक्कर में एवं रफ़ राइडिंग के कारण धर्मवीर की बाइक सामने पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद बजरंग की मौक़े पर ही मौत हो गई. ओम् और विशाल ने धर्मबीर को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने धर्मवीर को भी मृत घोषित कर दिया. इधर, तारक एवं सुमित ने सामने खड़ी पीसीआर वैन की मदद से 12 वर्षीय रिज़ु को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. उसके दोनों हाथ फ्रैक्टचर हो गए हैं. फिलहाल परिजन टीएमएच में जमे हुए हैं और रिजु का इलाज चल रहा है. क़रीब साढ़े सात बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पूरी दिंद्ली बस्ती में शोक का माहौल है. धरमवीर बस्ती में अपनी बुआ के साथ रहता था. [caption id="attachment_170506" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="169" /> आदित्यपुर दिंदली बस्ती में घटना के बाद जुटी भीड़.[/caption]
वेस्ट बंगाल से आया था रिजू दुर्गापूजा घूमने
मौजूद युवक तारक ने बताया कि रिजू कुछ दिन पहले ही दुर्गापूजा घूमने जमशेदपुर आया था. हम रोजना चाय पीने के लिए बिष्टुपुर स्थित नटराज जाया करते थे. बुधवार की शाम भी हम लोग तीन बाइक से निकले. लेकिन रफ़ राइडिंग के चक्कर में यह हादसा हो गया. रिजू की हालत अब स्थिर है. उसके दोनों हाथ में फ्रैक्टचर है. वह टीएमएच के जेनरल वार्ड में भरती है. [caption id="attachment_170535" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="188" /> टीएमएच में इलाजरत रिजू.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment