Search

प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बरामद मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे रांची पुलिस के पदाधिकारी

Ranchi : प्रेम प्रकाश के ठिकाने से गुरुवार को दो एके-47 बरामदगी मामला में रांची पुलिस के पदाधिकारी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.  गुरुवार को अरगोड़ा थाना प्रभारी ईडी ऑफिस पहुंचे है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ईडी के अधिकारियों को हथियार से संबंधित मामले की जानकारी देंगे. गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है. बुधवार सुबह से ही झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद हुआ. दोनों एके-47 एक अलमारी में रखा हुआ था. साथ ही 60 कारतूस भी मिले है. जिसके बाद ईडी ने दोनों हथियार को जब्त कर लिया है. पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-issues-notice-to-gujarat-government-for-the-release-of-convicts-in-bilkis-bano-case/">सुप्रीम

कोर्ट ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई को लेकर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया इसे भी पढ़ें - राजू">https://lagatar.in/raju-srivastava-regained-consciousness-after-15-days-his-health-is-improving/">राजू

श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, तबियत में हो रहा सुधार

 दोनों सिपाहियों  को किया गया बर्खास्त 

एके-47 बरामदगी मामले में रांची पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि रांची जिला बल के दो आरक्षी द्वारा लिखित सूचना दिया गया, कि दोनों आरक्षी मंगलवार( कल) को ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने के कारण अपने पूर्व परिचित प्रेम (प्रकाश के स्टाफ) के पास अपना एके 47 और गोलियां अलमारी में रख कर चाबी लेकर अपने घर चले गए. बुधवार (आज) को जब हथियार लेने वापस आए तो आवास में देखा कि छापेमारी की जा रही है, जिसके कारण यह हथियार नहीं ले पाए. दोनों एके-47 और गोलियों को लेने के लिए ईडी से पत्राचार किया गया है इस घोर लापरवाही के लिए दोनों आरक्षण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. इसे भी पढ़ें - पीपी">https://lagatar.in/weapons-recovered-from-pps-hideout-arjun-munda-questions-the-role-of-police/">पीपी

के ठिकाने से हथियार बरामद मामला : अर्जुन मुंडा ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp