Search

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से निकाला गया ढाई किलो का ट्यूमर, बचाया गया गर्भाशय

Ranchi :  फ्रेया हॉस्पिटल फॉर विमेन एंड चिल्ड्रन में 35 वर्षीय महिला का सफल इलाज किया गया है. डॉ निधि निकुंज और डॉ श्वेता नारायण के नेतृत्व वाली टीम ने लेप्रोस्कोपी सर्जरी से ढाई किलोग्राम का ट्यूमर को निकाला है. वहीं डॉक्टरों ने गर्भाशय को भी बचा लिया गया. 48 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया.  (पढ़ें, हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-kamgarpur-police-picket-building-to-be-built-at-a-cost-of-rs-1-5-crore-mla-gave-land/">हुसैनाबाद

: डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से बनेगा कामगारपुर पुलिस पिकेट का भवन, विधायक ने दी जमीन)

3 माह बाद गर्भधारण कर सकती है महिला

डॉ श्वेता नारायण ने कहा कि ट्यूमर के आकार को देखते हुए किसी और अस्पताल में मरीज का ओपन सर्जरी किया जाता. लेकिन हम लोगों ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. 3 महीने के बाद मरीज गर्भधारण कर सकती है. वहीं मरीज के पति ने कहा कि फ्रेया अस्पताल आकर इलाज कराना सही निर्णय रहा. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/pm-modi-attacked-the-congress-said-the-partys-claw-is-coming-in-the-way-of-chhattisgarhs-development/">कांग्रेस

पर हमलावर हुए पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ के विकास में आड़े आ रहा है पार्टी का ‘पंजा’
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp