Search

महगामा में बाइक से ढाई किलो गांजा जब्त, युवक गिरफ्तार समेत गोड्डा की 2 खबरें

Mahgama (Godda) : महगामा थाने की पुलिस ने नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना महगामा थाना क्षेत्र के महुवारा की है. पकड़ाए युवक का नाम अंकुश ठाकुर है. वह बसुवारा का रहने वाला है. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि युवक बाइक पर गांजा लेकर जा रहा है. इस सूचना पर महगामा सीओ खगेन महतो व थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने जवानों को साथ लेकर महुवारा मोड़ पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. तभी बाइक पर सवार दो युवक आते देखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तभी पीछे बैठा युवक उतरकर भाग निकला. जबकि बाइक चला रहा युवक भी गाड़ी घुमाकर भागने लगा. जवानो ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. युवक पीठ पर काला रंग का बैग लटकाए हुए था. बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखे गांजा के पैकेट बरामद किए गए.गांजा का वजन दो किलो 400 ग्राम है. पुलिस ने गांजा जब्त कर युवक को जेल भेज दिया.

पथरगामा में युवक की हत्या, शव पेड़ के पास से बरामद

 Pathargama (Godda) : पथरगामा थाना क्षेत्र के ताराटीकर रानीपुर गांव के समीप इमली पेड़ के नीचे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला. उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई. युवक की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके चेहरा, पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के दर्जनों निशान पाए गए. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी व पथरगामा थाना के इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि युवक की दूसरी जगह हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव पेड़ के नीच फेंक दिया गया है. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-jirwabari-police-arrested-youth-with-illegal-weapon/">साहिबगंज

: जिरवाबाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp