Dhanbad: भौरा थाना की पुलिस ने सोमवार को 12 नंबर के निवासी सोनू रवानी और अगस्त रवानी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि पिछले दिनों दोनों युवकों ने एक ऑटो से बैटरी और ऑडियो सिस्टम की चोरी की थी. इसके बाद पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. पुलिस ने दोनों आरोपी को चोरी की बैटरी और ऑडियो सिस्टम के साथ गिरफ्तार किया है. सोनू रवानी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने साथी अगस्त रवानी के साथ मिलकर चोरी करने की बात पुलिस के सामने कबूल की. देखें वीडियो- आरोपी सोनू ने बताया कि उसे प्रेमिका के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे. इसके लिए उसने चोरी की. ताकि बैटरी और ऑडियो सिस्टम बेचकर रुपयों का बंदोबस्त किया जा सके. कहा कि उसकी प्रेमिका 8 महीने की गर्भवती है. इसे भी पढ़ें- DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSB
में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी के बाद दोनों बैटरी बेचने का प्रयास कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोनू और अगस्त रवानी को धर दबोचा. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी थी. इसे भी पढ़ें- युवक">https://lagatar.in/youth-killed-by-jumping-from-roof-police-investigation-continues/37929/">युवक
ने छत से कूदकर की दी जान, पुलिस की जांच जारी
धनबाद में बैट्री चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Leave a Comment