Lohardaga: पुलिस ने सेन्हा थाना के बगल पर संचालित किसान ईंट भट्ठा से बरामद शमशेर अंसारी के शव के मामले में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सेन्हा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित संचालित किसान ईंट भट्टा परिसर में मिट्टी डंपिंग के पास तीन दिसंबर को अर्रु निवासी सलामत अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी का शव पुलिस ने बरामद किया था. परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया गया था. जिसे लेकर सड़क जाम भी किया गया था. सेन्हा थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी कर लिया.
डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में सेन्हा थाना पुलिस तकनीकी सहायता से कुछ साक्ष्य मिलने के उपरांत कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ निवासी सेनामूल अंसारी उर्फ चरकू जेसीबी के सह चालक से पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो कहा कि मृतक शमशेर अंसारी जेसीबी से मिट्टी के काम करा रहा था. इस दौरान शमशेर और जबीउल्लाह अंसारी के बीच जेसीबी में ही बहस हो गई. शमशेर जेसीबी से उतर कर जाने लगा तो पीछे से लोडर से सिर पर लग गया. जब दोनों चालक सह चालक उतर कर देखे तो शमशेर की मौत हो चुकी थी. तब दोनों ने मिलकर शव को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और जेसीबी खड़ा कर घर चले गए. पुलिस के समक्ष चालक जबीउल्लाह अपना जुर्म कबूल किया है. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि हत्या के दो आरोपी चालक सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
Leave a Reply