Search

पटना: पीएनबी लूट मामले में दो गिरफ्तार, सरगना फरार

Patna: पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सरगना गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान शत्रुघ्न कुमार और घनश्याम भारती उर्फ छोटन के रूप में की गई है. बता दें कि दुल्हीन बाजार में बीते पांच अगस्त को बदमाशों ने दिनदहाड़े पीएनबी को निशाना बनाया था. पुलिस ने बताया कि पांच अगस्त को यह घटना हुई थी. जब पीएनबी के दुल्हीन बाजार ब्रांच से लुटेरों ने 20 लाख 48 हजार 8 सौ रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद से पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. जिसमें अभी दो लुटरों को पकड़ा गया है. दोनों लुटेरों के पास के लूट की रकम में से 2 लाख 28 हजार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया इल लूट काड का मुख्य सरगना और कई आपराधिक मामलों का वांटेड संतोष कुमार उर्फ बकरिया, उदय कुमार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द फरार सरगना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/attacks-on-hindu-community-in-bangladesh-united-nations-said-we-are-against-inciting-racial-violence/">बांग्लादेश

में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp