Medininagar: पुलिस ने सरयू राम हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल किसुनदेव और संतोष उरांव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड महिला फरार है. बता दें कि जिले के रामगढ़ के इस्लाम नगर बभंडी के रहने वाले सरयू राम का शव 15 मई को लमटी गांव के एक कुएं से बरामद किया गया था. पुलिस ने इसी हत्याकांड का उद्भेदन किया. बताया जाता है कि लमटी गांव की अमावस्या देवी नाम की महिला ने रामगढ़ के बभंडी के सरयू राम (55 वर्ष) से दस हजार रुपये कर्ज लिये थे. 12 मई को सरयू ने छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने बेटे को फोन पर बताया था कि वह लमटी गांव में अमावस्या को उधार दिया हुआ पैसा मांगने जा रहा है. इसके बाद से वह घर नहीं लौटे. तीन दिन बाद 15 मई को सरयू का शव लमटी गांव के एक कुएं में मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी महिला अमावस्या ओझा गुनी का काम करते थे. महिला के पति चुटु उरांव ने दो साल पहले सरयू से दस हजार रुपये सूद पर लिये थे.
कुछ माह पहले चुटु उरांव की मौत हो गई थी
कुछ माह पहले चुटु की मौत हो गई तो सरयू उसकी पत्नी पर पैसा लौटाने का दबाव बनाने लगा. इससे परेशान होकर महिला ने सरयू की हत्या की साजिश रची. इसमें उसने किसुनदेव और संतोष की मदद ली. फिर महिला ने सरयू की हत्या का प्लान रचा और पैसे देने के बहाने से सरयू को बुलाकर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाकी पैसा मांगने के लिए जब सरयू अमावस्या के घर पहुंचे तो पहले उन्होंने सरयू को शराब में नशे की गोली डाल पिलाया. फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के दूसरे दिन 13 मई को गांव के अपने बूथ पर वोट डालकर तीनों आरोपी गांव छोड़कर भाग गए. लेकिन जब वे गांव आये तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/india-imported-26-1-million-tonnes-of-coal-in-april-13-increase-compared-to-2023/">भारत
ने अप्रैल में 2.61 करोड़ टन कोयले का किया आयात, 2023 के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा [wpse_comments_template]
ने अप्रैल में 2.61 करोड़ टन कोयले का किया आयात, 2023 के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment