alt="" width="225" height="300" /> आरोपी प्रेम कुमार.[/caption]
सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

Jamshedpur : सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती निवासी गणेश कुमार यादव के घर में एक अक्टूबर को हुई चोरी मामले में सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया गणेश प्रसाद यादव के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर के सामानों की चोरी कर ली गई थी. प्राप्त सूचना के आधार पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया. पुलिस ने छापामारी कर भुइयांडीह निवासी अंकित कुमार सिंह और नंदनगर के कृष्णा लोहार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और इनके पास से चोरी एवं छिनतई की गई तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. [caption id="attachment_164865" align="aligncenter" width="225"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/gwala-1-225x300.jpg"
alt="" width="225" height="300" /> आरोपी प्रेम कुमार.[/caption]
alt="" width="225" height="300" /> आरोपी प्रेम कुमार.[/caption]
Leave a Comment